हर दिन

*गुरुवार, पौष, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार पांच जनवरी सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय भोपाल, मध्य प्रदेश में “वाटर विजन @ 2047” थीम के साथ जल पर दो दिवसीय प्रथम अखिल भारतीय वार्षिक राज्य मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित करेगा

• मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय जल शक्ति, मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस अवसर पर कार्यक्रम की बढ़ाएंगे शोभा

• केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे

• केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बेंगलुरु-मैसूर राष्ट्रीय राजमार्ग और बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करेंगे

• केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला तिरुवनंतपुरम में 29 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों और केंद्रीकृत कॉल सेंटर का उद्घाटन करेंगे

• केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह
एनएबीआई (NABI) मोहाली में ‘राष्ट्रीय जीनोम संपादन और प्रशिक्षण केंद्र (NGETC)’ और ‘खाद्य और पोषण सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-2023 (iFANS-2023)’ का करेंगे उद्घाटन

• केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सुबह 11:30 बजे जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे और बीबीआई ग्राउंड, धर्मनगर, त्रिपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे

• केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जन विश्वास यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और सबरूम, त्रिपुरा स्थित एमएमडी कॉलेज के सामने मैदान में दोपहर 2:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे

• भारत निर्वाचन आयोग उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के दोनों गुटों की दलीलें सुनेगा

• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 से पहले मुंबई में पहले घरेलू रोड शो के दौरान इंडिया इंक के शीर्ष नामों के साथ करेंगे बातचीत

• उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में एक कोटद्वार अदालत यह तय करेगी कि उत्तराखंड पुलिस की 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) को तीनों आरोपियों का “नार्को और पॉलीग्राफ” परीक्षण करने की अनुमति दी जाए या नहीं

• भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा चुनावी राज्य कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे

• राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश से पानीपत जिले के सनौली खुर्द गांव के रास्ते फिर से हरियाणा में करेगी प्रवेश

• कर्नाटक राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. शिवन्ना मैसूर जिले का दौरा करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे

• उत्तरी गोवा के मोपा में हाल ही में उद्घाटन किए गए मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का वाणिज्यिक संचालन किया जाएगा शुरू

• भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी 20 मैच पुणे में शाम 7 बजे होगा शुरू.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word