देश में आज @ कमल दुबे
*मंगलवार, पौष, शुक्ल पक्ष, द्वादशी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार तीन जनवरी सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहेंगी, राष्ट्रपति मुर्मू जयपुर स्थित राजभवन में संविधान उद्यान का उद्घाटन करेंगी
• राष्ट्रपति मुर्मू राजस्थान में सौर ऊर्जा क्षेत्रों के लिए पारेषण प्रणाली का वर्चुअल रूप से उद्घाटन करेंगी और जयपुर स्थित राजभवन में 1000 मेगावाट बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगी
• राष्ट्रपति मुर्मू राजभवन, जयपुर में राजस्थान के ‘विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों’ समुदायों के सदस्यों से करेंगी मुलाकात
• राष्ट्रपति मुर्मू ब्रह्मा कुमारियों द्वारा आयोजित ‘राइज-राइजिंग इंडिया थ्रू स्पिरिचुअल एम्पावरमेंट’ पर एक राष्ट्रीय अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम की बढ़ाएंगी शोभा
• राष्ट्रपति मुर्मू ब्रह्मा कुमारिज साइलेंस रिट्रीट सेंटर, सिकंदराबाद, तेलंगाना का भी वर्चुअली उद्घाटन करेंगी और मध्य प्रदेश के इंदौर में ब्रह्म कुमारियों के ऑडिटोरियम और स्पिरिचुअल आर्ट गैलरी की आधारशिला रखेंगी
• पांच दिवसीय भारतीय विज्ञान कांग्रेस नागपुर में होगी शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस (ISC) को करेंगे संबोधित
• केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन कोच्चि में फिशिंग हार्बर का दौरा करेंगे और कोडुंगल्लूर भगवती अम्मान मंदिर में दर्शन करेंगे
• साड़ी महोत्सव “विरासत” का दूसरा चरण – भारत की 75 हाथ से बुनी साड़ियों का उत्सव 3 से 17 जनवरी 2023 तक हथकरघा हाट, जनपथ, नई दिल्ली में होगा शुरू
• वृद्धावस्था पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 2,750 करने की घोषणा करने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी राजामहेंद्रवरम का करेंगे दौरा
• केरल सरकार के सभी कार्यालयों में वर्ष के पहले कार्य दिवस से बायोमेट्रिक पंचिंग प्रणाली की जाएगी शुरू
• राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित हनुमान मंदिर (यमुना बाजार) से फिर शुरू होगी और दोपहर में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रवेश करेगी
• सांझा मोर्चा पंजाब में सत्ताधारी आप सरकार को जगाने के लिए इथेनॉल संयंत्र के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा
• राष्ट्रीय जांच एजेंसी के जम्मू-कश्मीर के ऊपरी डांगरी गांव के दौरे की संभावना, जहां दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में एक नाबालिग सहित पांच लोग मारे गए थे
• भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर गेट 2023 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र करेगा जारी
• भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान इंदौर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित मध्य क्षेत्र खेल प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा
• नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल काठमांडू में सरकार के कार्यों और प्रदर्शन के प्रभावी होने के बारे में ‘निर्देशात्मक वक्तव्य’ देंगे
• पहला कुवैती उपग्रह (कुवैत सैट-1) संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा से एफकेएम प्लेटफॉर्म से एक अंतरिक्ष रॉकेट के माध्यम से किया जाएगा लॉन्च
• भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20, वानखेड़े, स्टेडियम, मुंबई में शाम 7 बजे होगा शुरू.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729