कुसमुंडा खदान से कोयला चोरी करने वाले आरोपी ट्रेलर व कोयला सहित गिरफ्तार

◼️आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1-4)जा.फौ./379 IPC के तहत कार्यवाही कर भेजा गया रिमांड पर।

कोरबा 26 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह द्वारा औद्योगिक संस्थानों में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों द्वारा आये दिन किये जा रहे आपराधिक गतिविधियों में संलिप्ता को रोकने एवं अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही कर अंकुश लगाने के संबंध में दिये निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री राबिन्सन गुरिया के मार्गदर्शन पर दिनांक 25.12.2022 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि एक 22 चक्का ट्रेलर CG11BE-4137 में अवैध कोयला परिवहन करने कोयला लोड किया गया है। प्राप्त सूचना पर म.प्र. आर 384, जलवेश कंवर, प्र.आर 401 अनुज सिंह, आरक्षक 539, 96 के द्वारा उक्त वाहन 22 चक्का ट्रेलर CG11BE-4137 का पीछा कर घटनास्थल टीपर रोड काली मंदिर के पास उक्त वाहन को रोककर तस्दीक कार्यवाही की गई।

वाहन में सवार 03 व्यक्ति मिले, जिसमें से एक व्यक्ति दरवाजा खोलकर फरार हो गया तथा दो व्यक्ति जिनसे पूछताछ पर अपना नाम 01. सरफराज अहमद, 02. मोहम्मद साहिद बताया। पूछताछ करने पर कोयला के संबंध में गोल-मोल जवाब दिया जा रहा था, जिससे कोयला चोरी का होने की अंदेशा पर वाहन ट्रेलर को चेक करने पर कोयला लोड होना पाया गया। कोयले के संबंध में पूछताछ व नोटिस देने पर कोई दस्तावेज नही होना बताया। उपरोक्त मशरूका चोरी की होने की पूर्ण अंदेशा पर समक्ष गवाहों के एक 22 चक्का ट्रेलर क्रमांक CG11BE-4137 कोयला लोड सहित मय चाबी, उक्त वाहन का आर०सी० कार्ड जुमला कीमती 21,70,000 रुपये लगभग जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही कर माननीय न्यायालय कटघोरा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। कुसमुण्डा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैध शराब, जुआ सट्टा, डीजल, कबाड़ चोरों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जांगडे, म.प्र.आर 384 जलवेश कंवर प्र.आर. 401 अनुज सिंह, आरक्षक पुष्पेन्द्र पटेल, विक्रम नारंग, श्याम गबेल, संजय तिवारी का विशेष भूमिका रही ।

Spread the word