नई शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

कोरबा 26 दिसंबर 2022. एनईपी 2020 नई शिक्षा नीति के विषय में शिक्षकों को अवगत कराने प्रचार-प्रसार, शिक्षा, शिक्षण एवं विद्यार्थियों में सकारात्मक परिवर्तन लाकर सशक्त राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से जिले के 248 संकुल के व्याख्याताओं शिक्षकों को पावर पॉइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में नयी शिक्षा नीति के समस्त आयामों पर स्कूली शिक्षा, सेकेण्डरी शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरबा (डाईट) में चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दो चरणों में दिया गया। प्रथम चरण में दिनांक 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक जनपद पंचायत कोरबा, कटघोरा, करतला के 112 व्याख्याताओं को प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय चरण में 19 दिसंबर से 22 दिसंबर 2022 तक जनपद पंचायत पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा के 104 व्याख्याताओं एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण में अतिथि वक्ता श्री एस.एस. तिवारी भौतिकी विभाग प्रमुख, शास. इ. विश्वेश्वरैया महाविद्यालय थे। मास्टर ट्रेनर्स के रूप में श्री संजय पाण्डे, श्री चन्द्रेश दुबे, श्री नित्यानन्द यादव, श्री शशिकांत जायसवाल श्री टी.आर. यादव एवं श्री ओम प्रकाश कंवर रहे। कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षण प्रभारी, व्याख्याता श्री अरविन्द शर्मा एवं प्रशिक्षण समन्वयक प्रभारी, व्याख्याता श्रीमती किरणलता शर्मा रहीं।

Spread the word