मोर आवास मोर अधिकार: भाजपा कोरबा ने ग्राम तानाखार और बांझीबन में लगाई चौपाल, जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह हुए शामिल
कोरबा 26 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के साथ खड़े होने के संकल्पों को लेकर आयोजित किए जा रहे प्रदेशव्यापी मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत भाजपा मंडल पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत ग्राम तानाखार और बांझीबन में चौपाल लगाकर प्रतीक्षा सूची के हितग्राहियों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम आवेदन फार्म भराया।
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित हितग्राहियों के साथ खड़ी है। पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने गरीबों के हित में भाजपा एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है कि बात कही जिसमें आवास योजना के प्रत्येक हितग्राहियों का सहयोग अपेक्षित है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार ने जो लक्ष्य छत्तीसगढ़ के लिए दिया था उसे प्रदेश सरकार पूरा करने में असमर्थ है। केंद्र सरकार ने पूरा पैसा हितग्राहियों के लिए जारी किया था लेकिन राज्य सरकार अपने हिस्से की राज्यांश राशि नहीं दे पा रही है और गरीबों का आवास छीनने का काम कर रही है। इस दौरान जिला महामंत्री संतोष देवांगन, आईटी सेल जिला संयोजक लक्की नंदा, सोशल मीडिया जिला संयोजक अजय कुमार चंद्रा, पोड़ी उपरोड़ा मंडल अध्यक्ष रघुनन्दन जायसवाल, मंडल महामंत्री रामकुमार यादव, संभुशरण, मंडल उपाध्यक्ष मनराखन दीवान, ग्राम तानाखार के उप सरपंच शिवशंकर उइके, बांझीबन के सरपंच प्रहलाद कंवरए युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज डिक्सेना सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व आवास योजना के हितग्राही एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
मांगे पूरी नहीं होने से नाराज चालकों ने ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति का बैनर थामे करीब घंटेभर कामबंद रख खदान में धरना-प्रदर्शन किया। इसकी सूचना पर तहसीलदार और पाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आंदोलनकारियों को समझाइश दी। एसईसीएल सराईपाली बुड़बुड़ खदान में नियोजित ठेका कंपनी स्टॉरेक्स के चालकों ने रविवार को कामबंद कर दिया और माइंस के भीतर धरना.प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। मांगे पूरी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। आंदोलनकारियों ने बताया कि काम से निकाले गए चालकों को वापस रखने समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। उक्त मांगों को लेकर पहले टेक्निकल डायरेक्टर को ज्ञापन दिया था। मांगे पूरी नहीं होने से आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। हफ्ते भर के भीतर काम से निकाले चालकों को वापस रखने आश्वासन दिया है। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के सराईपाली इकाई अध्यक्ष चंदन सिंह ने सराईपाली खदान के सब एरिया मैनेजर को ज्ञापन सौंपा है जिसमें बताया है कि संगठन के निर्णय की अवहेलना कर यह आंदोलन किया गया है। इससे संगठन का कोई संबंध नहीं है।