छात्रों ने जाना बांगो हाइडल प्लांट से कैसी बनती है बिजली
कोरबा 25 दिसम्बर। गवर्नमेंट ग्राम्य भारती कॉलेज हरदीबाजार के भौतिक शास्त्र विभाग ने प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र.छात्राओं को मिनीमाता हसदेव बांगो जल विद्युत संयंत्र माचाडोली का शैक्षणिक भ्रमण कराया। छात्रों ने वहां पहुंचकर हाइडल प्लांट से किस तरह बिजली पैदा की जाती है, इसे नजदीक से देखा।
छात्रों का दल भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ केके दुबे के नेतृत्व में वहां के उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। विभागाध्यक्ष डॉण् दुबे ने छात्र.छात्राओं को इस संयंत्र के नामकरण के बारे में बताया। बांगो डैम के सहायक अभियंता प्रकाश जैन और संयंत्र को संचालित करने वाले जायसवाल के साथ छात्र.छात्राओं का संयंत्र के अंदर भ्रमण कराया गया। 40 मेगावाट की 3 जल विद्युत संयंत्र कुल 120 मेगावाट प्रतिदिन विद्युत का उत्पादन किस विधि से हो रहा है उसकी जानकारी छात्र.छात्राओं को दी गई। भ्रमण में छात्र छात्राओं के साथ भौतिक विभाग की प्राध्यापिका कुमारी शिल्पा यादवए भूमिका सिंह राजपूत और छात्र.छात्राओं में काजल राठौरए संदीप महंतए भूमिका चंद्रा, उमेश टंडन, सत्यम सिंह शामिल रहे।