कोरबा लोकसभा के प्रभारी बने पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन

कोरबा 19 दिसम्बर। पूर्व विधायक व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन को कोरबा लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई है। अपने विनम्र स्वभाव और स्वच्छ छवि के कारण लखन लाल देवांगन वैसे तो कई चुनाव जीत चुके है। लेकिन इस बार कोरबा लोकसभा की बागडोर मिलने के बाद शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है ।

राजनैतिक कैरियर में भी पूर्व संसदीय सचिव का वैसे विवादों से कोई नाता नहीं है । आम से लेकर खास तक उनसे अपनी समस्या बेझिझक होकर कह सकते हैं । यही कारण है कि वे पार्षद पद पर चुनाव जीतने के बाद संसदीय सचिव तक का सफर आसानी से उन्होने तय किया। आपको बता दें कि लखन लाल देवांगन वर्तमान में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष है। इसी के साथ भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी है। निर्णय लेने की क्षमता और उनका सरल स्वभाव उन्हें कार्यकर्ताओं के बीच भी काफी लोकप्रिय बनाता है । कोरबा लोकसभा जिम्मेदारी उन्हें मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है । पहले लग रहा था कि शायद श्री देवांगन कटघोरा या फिर कोरबा से विधायक का चुनाव लड़ेंगे । लेकिन जिस तरह से उन्हें लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई है उसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वही कोरबा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी हो। शायद इसी के साथ भाजपा कांग्रेस के किले में सेंध लगाने में सफल हो सकती।

Spread the word