लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा लायंस क्वैस्ट इन इंडिया फाउण्डेशन के अंतर्गत टीचर टेऊनिंग वर्कशॉप का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
कोरबा 16 दिसम्बर । लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा लायंस क्वैस्ट इन इंडिया फाउण्डेशन के अंतर्गत टीचर टेऊनिंग वर्कशॉप का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, यह दो दिवसीय कार्यक्रम 17 और 18 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से शाम 05 बजे तक लायंस स्कूल टी.पी. नगर कोरबा में क्वेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस ट्रेनिंग के लिए हमारे बीच में अहमदाबाद से ट्रेनर योगेश पोटा जी (इंटरनेशनल ट्रेनर अहमदाबाद लायंस क्वैस्ट) 16 दिसम्बर को शाम 4 बजे कोरबा शहर में आगमन हो रहा है लायंस क्लब ऑफ कोरबा परिवार उनके स्वागत के लिए आतुर है, यह कार्यक्रम एक ऐसा साधन है जो युवाओं को उनकी परिस्थितियों से अवगत कराता है ताकि वे उचित निर्णय ले सके । विश्व के लगभग 90 देशों के शिक्षाविद लायंस क्वेस्ट सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षण कार्यक्रम का प्रयोग करते है। यह कार्यक्रम आज के बच्चों के लिए उनका मनोबल बढ़ाने व संस्कारी बनाने के लिए तैयार किया गया है। इस ट्रेनिंग के लिए हमारे बीच योगेश पोटा जी जो कि अहमदाबाद के रहने वाले है जिन्हे 32 वर्ष का प्रशिक्षण अनुभव है 2000़ सेमिनार – वर्कशॉप – व्याख्यान , 1000000़ व्यक्तिगत स्पर्श, 10़ पुस्तक 1500़ स्कूल – कॉलेज – क्लास – क्लब – एसटीसी – एनजीओ, प्रेरक प्रशिक्षक वक्ता, अंर्तराष्ट्रीय ट्रैनर जेसीआई प्रशिक्षण यूएसए, लायंस क्वेस्ट इंटरनेशनल ट्रैनर यूएसए, वक्ता – लेखक – एंकर – कोलुमिस्ट – शिक्षक, प्रश्नोत्तरी मास्टर – मास्टर ट्रेनर – वैदिक गणित कोच, विश्वविद्यालय बैंक स्टाफ प्रशिक्षण कॉलेज में विजिटिंग फैकन्र्ट, सरकारी विभाग में विजिटिंग फैकल्टी जेसीस – लायंस में पूर्व अध्यक्ष स्कूलों में सलाहकार, स्कूल में स्कूल में माता – पिता की बैठक आयोजित , शिक्षक प्रशिक्षक – जीवन कौशल प्रशिक्षक – जीवन कोच प्रभावी अध्ययन और परीक्षा प्रेरणा प्रशिक्षक वैदिक गणित प्रशिक्षक आदि। हमारा लायंस क्लब कोरबा परिवार उनका हार्दिक अभिनंदन करता है।