धर्म गुरु की शोभायात्रा के फ्लैक्स को निकाले जाने से भड़का सतनामी समाज

कोरबा 12 दिसम्बर। सतनामी समाज की धर्म गुरु की शोभायात्रा के फ्लेक्स को फाडऩे के विरोध में कोतवाली पुलिस में समाज के प्रबुद्धजनों ने ज्ञापन सौंप शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो उसमें तीन युवक फ्लेक्स लेकर जाते हुए दिखाई दिए।
फ्लेक्स निकाले व फाड़े पर समाज के लोगों ने नाराज व्याप्त है और उन्होंने इसका विरोध जताया है।

समाज के ज्ञापन को कोतवाली थाना प्रभारी रुपक शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए जांच कराया। तब सीसीटीवी फुटेज में दो युवक दिखाई दिए। बाइक सवार एक लड़का ब्रिज के ऊपर जाकर फ्लेक्स को नीचे सड़क पर गिराया और नीचे स्थित बाइक सवार एक अन्य युवक और उसका साथी फ्लेक्स को ले जाते हुए नजर आए। पुलिस ने जल्द ही इन अज्ञात फ्लेक्स चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन समाज के लोगों को दिया है। उधर सतनामी कल्याण समिति कोरबा के अध्यक्ष यूआर महिलांगे ने कहा कि किसी भी समाज के धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। सभी समाज के लोग आपस में भाई.भाई हैं। आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए समाज के सभी लोग एक-.दूसरे के कार्यक्रमों और तीज-त्यौहारों में सम्मिलित होते हैं। ऐसे में सतनामी समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा के फ्लेक्स को नहीं फाडऩा चाहिए। इससे समाज आहत है। अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

Spread the word