नशेड़ी चालकों के लाइसेंस होंगे निरस्त
कोरबा 6 दिसम्बर। लगातार कोरबा-कटघोरा मार्ग, कोरबा-चांपा मार्ग एवं कटघोरा-पाली बिलासपुर मार्ग एवं कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर हो रहे खूनी सड़क हादसों को देखते हुए यातायात पुलिस इन हादसों पर रोकथाम करने के दृष्टिकोण से अब नशा कर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस भी निरस्त कराए जाने की कार्रवाई करेगी।