शिकायतों से नाराज हुए अधिकारी, बदला जाएगा पीडीएस संचालक
कोरबा 01 दिसम्बर। नगर निगम क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर में एक उपभोक्ता भंडार के संचालन की व्यवस्था जल्द बदलेगी। खाद्य विभाग ने इस बारे में स्थिति साफ कर दी है। निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की शिकायतों ने अफसर को नाराज कर दिया।
जानकारी के अनुसार पीडीएस दुकान संचालन के लिए यहां जिस व्यक्ति को विभाग ने अधिकार दिए थे उसके द्वारा मनमाने तरीके से एवजी में यह काम कराया जा रहा था। परिचित महिला को दुकान संचालन का काम सौंपे जाने के बाद से न केवल समस्याएं शुरू हुई बल्कि मनमानी का दौर प्रारंभ हो गया। इसे लेकर बुधवार को पार्षद प्रतिनिधि सहित कुछ लोगों ने खाद्य विभाग को अवगत कराया था। इस पर सहायक खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी यहां पहुंचे। बताया गया कि इस दौरान 5 से अधिक उपभोक्ताओं ने शिकायत की कि अतिरिक्त चावल की मात्रा कार्ड में दर्ज जरूर की गई लेकिन इसके बदले कम मात्रा उपलब्ध कराई गई। अधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया और सक्षम अधिकारी को अवगत कराया। बताया गया कि रवैया नकारात्मक लगा है इसलिए यहां की व्यवस्था को कुल मिलाकर बदले जाने के लिए कहा गया है। ऐसा करने से स्थानीय स्तर पर होने वाली दिक्कतें दूर हो सकेगी।