हर दिन

*सोमवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, पंचमी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार अट्ठाईस नवम्बर सन दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल दुबे*

• उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्लेनरी हॉल, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सुबह 11 बजे वर्ष 2017, 2018 और 2019 के लिए उत्कृष्ट शिल्पकारों को शिल्प गुरु और राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे।

• केंद्रीय वस्त्र, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल प्लेनरी हॉल, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

• केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत सुबह 8:00 बजे पंजिम गोवा के मीरामार समुद्र तट पर क्लीन-ए-थॉन पहल, सफाई अभियान की शुरुआत करेंगे।

• बीकानेर राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 28 नवंबर से 11 दिसंबर 2022 तक भारतीय सेना और ऑस्ट्रेलियाई सेना की टुकड़ियों के बीच द्विपक्षीय प्रशिक्षण अभ्यास “ऑस्ट्रा हिंद 22” आयोजित होगा।

• भारतीय वायु सेना (आईएएफ) अपनी वार्षिक संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभ्यास “समन्वय 2022” 28 से 30 नवंबर तक आगरा में आयोजित करेगी।

• महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भारत-यूरोपीय संघ एफटीए वार्ता का तीसरा दौर नई दिल्ली में शुरू होगा।

• 53वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) गोवा में संपन्न होगा।

• सुप्रीम कोर्ट अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें सीबीआई और ईडी ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

• सुप्रीम कोर्ट आंध्र प्रदेश सरकार की याचिका सहित कई याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, जिनमें आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मार्च 2022 के फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें कहा गया है कि राज्य की विधान सभा राज्य की राजधानी की एक से अधिक सीट बनाने के लिए कानून बनाने में सक्षम नहीं है।

• वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्छ के अंजार, जामनगर के गोरधनपुर, भावनगर के पलिताना, जामनगर के गोरधनपुर और राजकोट में रैलियों को संबोधित कर सकते हैं।

• आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी 2020-21 रबी और 2021 खरीफ मौसम के लिए शून्य ब्याज ऋण के तहत 8.22 लाख किसानों को 160.55 करोड़ रुपये वितरित करेंगे।

• बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली पहल के तहत गंगा जल आपूर्ति योजना (जीडब्ल्यूएसएस) को गया और बोधगया में लोगों को समर्पित करेंगे।

• मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा जिले के हनुवंतिया द्वीप में सातवें जल महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

• कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई मैसूरु में एमपीवीएल की प्लेटिनम जुबली का उद्घाटन करेंगे।

• तेलंगाना, भाजपा की प्रजा संग्राम यात्रा पांचवें चरण में निर्मल जिले के भैंसा शहर के पास वाई जंक्शन पारडी बाईपास रोड पर एक जनसभा के साथ फिर से शुरू होगी।

• दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) स्पॉट प्रवेश का दूसरा दौर शुरू करेगा।

• दुबई तीन दिवसीय दूसरे डेसीफर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

फीफा विश्व कप 2022
• ग्रुप ई: स्पेन बनाम जर्मनी भारतीय समयानुसार 12:30 AM पर

• ग्रुप जी: कैमरून बनाम सर्बिया भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे

• ग्रुप एच: दक्षिण कोरिया बनाम घाना भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे

• ग्रुप जी: ब्राजील बनाम स्विट्जरलैंड भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word