खाद्यान्न वितरण को लेकर मारपीट, अपराध दर्ज
कोरबा 27 नवंबर। शासकीय उचित मूल्य की दुकान वार्ड क्रमांक 33 रामपुर में पीडीएस में खाद्यान्न वितरण को लेकर सर्वर ठीक से नहीं चलने के कारण वितरण में विलंब होने की बात को लेकर मारपीट हो गई।
प्रार्थी खीकराम यादव पिता स्व.दुकालू राम यादव 49 वर्ष साकिन रामपुर आईटीआई चौकी रामपुर थाना कोतवाली कोरबा ने चौकी आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.11.2022 को शासकीय उचित मूल्य की दुकान वार्ड क्रमांक 33 रामपुर में पीडीएस में खाद्यान्न वितरण को लेकर सर्वर ठीक से नही चलने के कारण वितरण में विलंब होने की बात को लेकर अखिलेश यादव पप्पू, अमन यादव व नीलकंठ निर्मलकर के द्वारा बहसबाजी कर रात्रि लगभग 10 बजे शराब के नशे में घर आकर गाली-गलौच कर डंडा से मारपीट करने से भाई अमन यादव को चोट आई है। रिपोर्ट पर अपराध धारा 294,323 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी अखिलेश यादव पप्पू अमन यादव तथा नीलकंठ निर्मलकर के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में ले लिया है।