अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर कू के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
कोरबा 24 नवम्बर। भारत स्काउट गाइड की संस्था अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर कू कटघोरा के तत्वावधान में आज 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे से कटघोरा के शहीद वीर नारायण चौक स्थित रैन बसेरा, हाई स्कूल के पास विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संकट के समय जरूरतमंदों के लिये रक्तदान किया गया।
उक्त जानकारी देते हुये भारत स्काउट गाइड अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर क्रू के संस्था प्रमुख अमित धृतलहरे ने बताया कि उक्त रक्तदान शिविर में 100 यूनिट ब्लड का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन यूआवों के उत्साह को देखते आज लगभग 175 से अधिक यूनिट ब्लड लोगों ने दान किया है।और लोगों के उत्साह को देखते हुए लगभग 2 सौ यूनिट ब्लड रक्तदान में आने की उम्मीद थी। भारत स्काउट गाइड की संस्था अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर क्रू कटघोरा के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान में वन विभाग के युवा कर्मियों ने भी रक्तदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए रक्दान किया। उन्होंने संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए बताया स्वैच्छिक रक्तदान किसी जरूरतमंद को नई जिंदगी प्रदान कर सकती है, यह बहुत नेक कार्य है।
भारत स्काउट गाइड की संस्था अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर कू कटघोरा के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र एवं हेलमेट प्रदान किया गया। स्काउट्स एंड गाइड्स कटघोरा के भूपेंद्र वर्मा ने कहा कि रक्तदाताओं द्वारा किया गया स्वैच्छिक रक्तदान किसी जरूरतमंद को नई जिंदगी प्रदान कर सकती है। उन्होंने समाज के हर स्वास्थ्य लोगों से जागरूकता का परिचय देते हुए स्वैच्छिक रक्तदान हेतु आगे आने की अपील भी की। शिविर की व्यवस्था में क्रांति मित्तल,राहुल नायडू, राम नायक, किशोर दिवाकर, नावेंद्र सिंह, सौरभ धृतलहरे, योगेश बघेल, अमन पाण्डेय, विजय डिक्सेना, प्रकाशमणि रजक, कैलाश यादव, आशीष, अमित यादव, हरपाल, ऋषभ राठौर, जितेंद्र गुप्ता तथा समस्त भारत स्काउट गाइड अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर कू के सदस्य आदि मौजूद रहे।