भाषण में आर्या और क्विज में दीपक बने विजेता
कोरबा 20 नवंबर। शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को मतदान से जोडऩे और आम लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया गया। साथ ही जिला स्तरीय भाषण और इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी और स्नातक कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके सक्सेना मौजूद रहे। भाषण का विषय लोकतंत्र में मीडिया के सशक्तिकरण था। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज के भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ.बीएल साय, केएन कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अजय मिश्रा और मिनीमाता गल्र्स कॉलेज की डॉ डेजी कुजूर थीं। इसमें जिलें के 18 कॉलेज के प्रतिभागी, कैंपस एंबेसडकर और स्वीम प्रभारी ने हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान मिनीमाता गल्र्स कॉलेज की आर्या साहू ने हासिल किया। दूसरा स्थान पर ज्योति भूषण विधि कॉलेज के जैनेंद्र कुमार रहे। इलेक्शन क्विज में शासकीय कॉलेज के दीपक जायसवाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरा स्थान पर स्नातकोत्तर कॉलेज कोरबा के राज पटेल रहे। विजेता छात्रों को 4 हजार रुपए व प्रमाण पत्र और उपविजेता को 3 हजार रुपए व प्रमाण पत्र दिया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रतियोगिता में स्वीप कार्यक्रम समंवयक सहायक प्राध्यापक प्राणी शास्त्र बलराम कुर्रे थे। संचालन सहायक प्राध्यापक हिंदी डॉ दिनेश श्रीवास ने किया। आभार प्रदर्शन बलराम कुर्रे ने किया।