कोविड 19: कोरबा जिला सामुदायिक संक्रमण की ओर

कोरबा 16 अगस्त। जिले में शनिवार की देर रात कोरोना के 7 मरीजों की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार इनमें 4 मरीज कुसमुंडा क्षेत्र, जबकि एक भैंसमा, एक उरगा व एक महिला सर्वमंगला नगर दुरपा की रहने वाली है। हाल ही में जिस तरह से आबादी इलाके से कोरोना मरीज मिल रहे हैं, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि कोरबा जिला सामुदायिक संक्रमण की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
स्वास्थ विभाग के अनुसार इन सभी का सैंपल रेंडम जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ विभाग ने बताया कि कुसमुंडा क्षेत्र के प्रेमनगर में मिले मरीजों में एक राशन का व्यवसाय करता है, जबकि दो अन्य सब्जी विक्रेता हैं। इसके अलावा कुसमुंडा क्षेत्र की एक युवती डेंटल क्लीनिक में कार्य करती है। सभी को कोविड-19 अस्पताल दाखिल कराया गया है। कोरबा जिले में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। एक दिन पूर्व भी जिले में 37 मरीजों की पहचान की गई थी। उसके पूर्व भी 9 मरीज मिले थे । कोरबा जिले में अब तक दो आईएएस भी कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं। प्रशासन द्वारा कल देर रात मिले मरीजों के प्राइमरी कांटेक्ट की जानकारी एकत्र की जा रही है।
Spread the word