अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
🔹पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निजात अभियान के तहत कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
🔹 आरोपी के कब्जे से 35 पाव देसी मसाला मदिरा कुल ७ लीटर किया गया जप्त
कोरबा 12 नवंबर। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर कोरबा जिले में ऑपरेशन निजात अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में आज दिनांक 12- 11-2022 को नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बिक्री करने वाले मोतीसागर पारा निवासी गोविंदा सागर पिता रतन लाल सागर उम्र 26 वर्ष का राताखार तिराहा चौक के पास शराब बिक्री हेतु ग्राहक तलाश करने पर मुखबीर से सूचना मिलने पर आरोपी से पूछताछ करने व उसकी तलाशी लेने पर थैले में लगभग 07 लीटर देशी मशाला जब्त किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । कोतवाली पुलिस की अवैध काम करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।