डीजल चोरों के विरुद्ध की गई कार्यवाही, डीजल एवम बोलेरो कैंपर वाहन जप्त

कोरबा 29 अक्टूबर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला,कबाड़ चोरी का अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के दिए गए हैं ।

निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा। नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुडिय़ा के मार्गदर्शन में चोरों पर शिकंजा कसने विशेष अभियान के तहत चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया हैं। जिसके परिपालन में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात किया गया है, जो दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि सतरंगी ढाबा खोडरी मैदान के पास कुछ लोग डीजल चोरी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर एक सफेद कलर बोलेरो कैंपर वाहन में 4 लोग को पकड़ा गया जिनके पास मिले कैम्पर वहां में 5 डिब्बा डीजल भरा हुआ हुआ पाया गया । नाम पता पूछने पर अपना नाम कलेश्वर वैष्णव, सनी यादव, प्रह्लाद कुमार एवम जाफर मेमन बताए, जिनके कब्जे से पांच डिब्बा में 35/35 लीटर डीजल कुल 175 लीटर एवम एक बिना नंबर बोलेरो कैंपर वाहन सफेद बिना नंबर का जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध धारा 41-1 जाफौ /379 भादवी के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । मामले में फरार आरोपी अभिषेक आनंद, नवीन कश्यप और गौरव का सरगर्मी से लगातार पतासाजी की जा रही है । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जांगड़े, प्रधान आरक्षक अनुज सिंह, महिला प्रधान जलवेस कंवर, आरक्षक संजय तिवारी, विक्रम नारायण की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Spread the word