पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस के शौर्य को रेखांकित करने वाले फिल्म का किया गया प्रदर्शन

कोरबा 29 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के निर्देश दिए गए हैं । निर्देश के पालन में शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं ।

इसी तारतम्य में कोरबा पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस के शौर्य एवं पराक्रम को रेखांकित करने वाले फिल्म दिखाकर उनका उत्साहवर्धन एवं हौसला अफजाई किया गया । पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

Spread the word