कुसमुंडा थाना प्रभारी ने वृद्ध एवं वरिष्ठजनों का किया सम्मान

कोरबा 1 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस अवसर पर अपने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने एवं उनके सम्बन्ध में चिंतन करना आवश्यक होता है। आज का वृद्ध समाज अत्यधिक कुंठा ग्रस्त है और सामान्यत: इस बात से सर्बाधिक दुरूखी है कि जीवन का विशद अनुभव होने के बावजूद कोई उनकी राय न तो लेना चाहता है और न ही उनकी राय को महत्व ही देता है। इस प्रकार अपने को समाज में एक तरह से निष्प्रयोज्य समझे जाने के कारण हमारा वृद्ध समाज सर्बाधिक दुरूखी रहता है। वृद्ध समाज को इस दु:ख और संत्रास से छुटकारा दिलाना आज की सबसे बड़ी जरुरत है। इस दिशा में ठोस प्रयास किये जाने की बहुत आवश्यकता है। वृद्ध व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस-वृद्ध व्यक्तियों के सामने आने वाली समस्याओं को उठाने और उनके विकास को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र सभा ने 14 दिसंबर, 1990 को एक प्रस्ताव को मंजूरी दी और 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस घोषित किया।

इस अवसर पर कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी राजेश जांगड़े द्वारा इस दिवस को विशेष बनाते हुए क्षेत्र के वृद्ध एवम वरिष्ठ जनों को सह. सम्मान कुसमुंडा थाने बुलाया गया जहां सभी का परिचय लेते हुए स्वयं का भी परिचय दिया साथ ही श्रीफल व शाल देकर सभी का सम्मान किया । थाना प्रभारी ने सभी वरिष्ठ जनों को संबोधित करते हुए कहा की आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो हमें जरूर बताएंगे हम आपके बच्चों की तरह आपके हर कार्य में आपके साथ खड़े हुए हैं। वृद्ध जन भी थाना प्रभारी के इस आत्मीय व्यवहार से गदगद हो गए और उन्हें हृदय से आशीर्वाद भी दिया।

Spread the word