ट्राफिक पुलिस के साथ स्काउट गाइड ने संभाला मोर्चा

कोरबा 28 सितम्बर। एसपी संतोष सिंह द्वारा क्राइक से लेकर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने तथा अपराधों और दुर्घटनाओं में निजात दिलाने के लिए चलाये जा रहे निजात अभियान से प्रेरणा लेकर कोरबा यातायात पुलिस के साथ शहर की यातायात व्यवस्था सामान्य बनाने के लिए ट्राफिक पुलिस के साथ तीन दर्जन से ज्यादा स्काउट गाइडो ने मोर्चा संभालते हुए कल से शहर के विभिन्न चौक चौराहों में अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत तीन दर्जन से ज्यादा स्काउट गाइड ;छात्र-छात्राओं कल शाम टीपी नगर चौक स्थित यातायात उपथाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए एएसआई मनोज राठौर एवं आरक्षक शंखधर जायसवाल से यातायात सुगम बनाने के लिए दशहरा त्यौहार के दौरान भीड़भाड़ को किस तरह से मुख्य चौक टीपी नगर सुभाष चौक, घंटाघर, सीएसईबी चौक, कोसाबाड़ी चौक एवं सुनालिया चौक में वे अपनी भूमिका निभा सकते हैं। इसका संक्षिप्त प्रशिक्षण लेकर कल शाम से ही अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया। यातायात पुलिस के प्रधान आरक्षकों एवं आरक्षकों के साथ स्काउट गाइड छात्र.छात्राओं के द्वारा दुपहिया, तीन पहिया, चार चक्का एवं बड़े वाहनों के चालकों के अलावा राहगीरों को दी जा रही समझाइश लोगों की नजर में काफी कारगार प्रतीत हो रही है।

Spread the word