मातिन में हाथियों ने उत्पात मचाते रौंदी फसल
कोरबा 1 अगस्त। जिले के वनमंडल कटघोरा के एतमानगर में 15 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल ने बीती रात मातिन गांव में पहुंचकर बड़ी संख्या में किसानों की फसल रौंद दी जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा डिविजन के केंदई व एतमानगर रेंज की सीमा पर 15 हाथियों का दल पिछले कुछ दिनों से सक्रिय है। यह दल कभी केंदई रेंज की सीमा को पार कर वहां पहुंच जाता है तो कभी केंदई रेंज से एतमानगर पहुंच जाता है। बीती रात हाथियों का दल एक बार फिर केंदई रेंज की सीमा को पार कर एतमानगर क्षेत्र में प्रवेश किया और मातिन गांव के निकट पहुंचकर बीच रास्ते में कई किसानों की फसल रौंद दी। हाथियों द्वारा फसल रौंदे जाने की जानकारी आज सुबह तब हुई जब किसान अपने फसल को देखने खेत गए तो फसल रौंदा हुआ मिला और खेतों में हाथियों के पैरों के निशान थे। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के रेंजर सहित अन्य अधिकारियों को दी। जिस पर वन विभाग का अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और रात में हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का सर्वे करने के साथ ही अपनी रिपोर्ट तैयार की और इसे अधिकारियों को सौंपा।