छापामार कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया नानबांका से गांजा तस्कर


कोरबा 20 जुलाई। अंतर प्रांतों से अवैध रूप से तस्करों के माध्यम से भारी मात्रा में गांजा मंगवाकर कोरबा जिले में तस्करी कर उसे खपाने वाले आरोपी को पुख्ता सूचना मिलने पर एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन में छापामार कार्रवाई कर कटघोरा पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा। आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट की कार्रवाई कर उसे रिमांड पर आज कटघोरा न्यायालय पेश किया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कटघोरा थानांतर्गत ग्राम नानबांका निवासी भरत दास उम्र 40 पिता लक्ष्मण दास आंध्रप्रदेश एवं ओडि़सा के गांजा तस्करों के संपर्क में काफी दिनों से था। उनके माध्यम से कोरबा जिले में गांजा लाकर व तस्करी के माध्यम से जगहज गह खुदरा एवं थोक उसकी आपूर्ति करता था। एसपी का पदभार ग्रहण करने के साथ ही अभियान निजात के तहत उन्होंने मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों तथा उसका सेवन कर दुष्प्रभावित होने से लोगों को बचाने के लिए पिछले क्राइम मीटिंग के दौरान मातहत राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी किया था। इसी क्रम में कटघोरा पुलिस ने अपने क्षेत्र में मुखबिरों को मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों की जानकारी देने के लिए लगा दिया था। बताया जाता है कि कटघोरा थाने में हाल ही में पदस्थ नए टीआई अश्वनी राठौर ने एसपी श्री सिंह, एएसपी अभिषेक वर्मा, कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन प्राह्रश्वत कर अपने थाने से एसआई लक्ष्मण खूंटे, एएसआई मंगतू राम मरकाम, आरक्षक चंदलाल सारथी, ख–हर सिंह, अजय खूंटे की टीम बनाकर ग्राम नानबांका में गांजा तस्कर को पकडऩे के लिए रवाना किया। इसके अलावा वे खुद अपनी टीम से मोबाइल से संपर्क साधते हुए उनका मार्गदर्शन करते रहे। जिसके परिणाम स्वरूप गांजा तस्कर भरत दास जैसे ही थैले में लेकर पौने दो किलो गांजा अपने घर पहुंचा। वैसे ही पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे आज रिमांड पर कटघोरा न्यायालय पेश कर रही है।

Spread the word