अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ कोल कम्पनी में नौकरी हासिल करने बदल लिया बाप का नाम, एफ आई आर दर्ज Gendlal Shukla August 9, 2020 कोरबा 9 अगस्त। व्यक्ति ने कोल सेक्टर में नौकरी प्राप्त करने के लिए नामांकन पत्र में पिता का नाम ही बदल दिया और नौकरी हासिल कर ली। शिकायत मिलने पर दीपका पुलिस ने कूटरचना और धोखाधड़ी का मामला 420, 467, 468, 471 आईपीसी के अंतर्गत दर्ज किया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।जिसके खिलाफ दीपका थाना पुलिस ने कार्रवाई की है उसका नाम संतोष राठौर पिता जयराम राठौर 46 वर्ष बताया गया है। वह 550, ब्लाक-55 एसईसीएल ढेलवाडीह में निवासरत है। पुलिस ने बताया कि इस बारे में सीएसईबी कालोनी कोरबा एसई-633 में रहने वाले मनमोहन प्रसाद ने लिखित शिकायत की। बताया गया कि संतोष राठौर के द्वारा अपने पिता के नाम को बदलकर एसईसीएल ढेलवाडीह में नौकरी की जा रही है। एसपी के पास यह मामला आया था। जिस पर जांच के लिए दीपका पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्तानुसार संतोष राठौर के दस्तावेज प्राप्त किये गए जिसमें पता चला कि संतोष राठौर पिता महासिंह निवासी चैनपुर के नाम से फर्जी पुत्र बनकर उसकी भूमि खाता क्रमांक 172, खसरा नंबर 213/3 रकबा 2.57 एकड़ जमीन के एवज में नौकरी करना वर्णित पाया गया। उक्तानुसार यह भी जानकारी मिली कि संतोष के वास्तविक पिता का नाम जयराम राठौर है जबकि उसने नौकरी के नामांकन में पिता के स्थान पर महासिंह का नाम लिखवाया था। मामला स्पष्ट होने पर उस पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। खबर मिली कि एसईसीएल गेवरा और दीपका में फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी किये जाने के संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हुई है जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मूल भूमि स्वामी को उसके हक की नौकरी ऐसे फर्जी प्रकरणों के कारण नहीं मिल सकी है। दावा किया जा रहा है कि भू अर्जन के बाद पात्रता के आधार पर प्रभावित लोगों को नौकरी दिए जाने के लिए नामांकन की प्रक्रियाएं अपनाए जाने के समय दस्तावेजों की सूक्ष्मता से जांच एसईसीएल के अधिकारियों ने नहीं की। माना जा रहा है कि ऐसे बोगस मामलों में एसईसीएल के राजस्व और भू अर्जन से संबंधित तंत्र की मिलीभगत है। दीपका टीआई ने बताया कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी प्राप्त करने और सरकार को आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। Spread the word Post Navigation Previous NTPC Group achieves over 100 BUs of cumulative generation in the current financial yearNext मुगलकाल में जबरन किया था धर्मांतरण, अब 50 मुस्लिम परिवारों की हुई घर वापसी Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा राजकाज संगठन समीक्षा सुरक्षा सेहत कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र कोरबा में वरिष्ठ नागरिकों हेतु लगाए गए वयवंदन षिविर का किया निरीक्षण Gendlal Shukla December 26, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा राजकाज सुरक्षा महतारी वंदन योजना ने अन्नपूर्णा वर्मा के जीवन में लाया एक नया उजाला Gendlal Shukla December 26, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा राजकाज पीएम शहरी आवास योजना ने शोभाराम का पक्का घर बनाने का सपना किया पूरा Gendlal Shukla December 26, 2024