लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट ने डॉक्टर्स डे पर किया चिकित्सकों का सम्मान

कोरबा 4 जुलाई। लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट द्वारा डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों का सम्मान कर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लेते हुये चिकित्सकों के साथ मिलकर औषधीय पौधों का रोपण किया।

सर्वप्रथम लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते हुये कहा कि डॉक्टर्स डे के सुअवसर पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट आप सभी चिकित्सकों को सम्मानित करते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है और आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की एवं उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करता है। उसके पश्चात लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने क्रमश: डॉ.संजय वैष्णव, डॉ.अजय निर्मलकर, डॉ.प्रदीप कश्यप, डॉ.सुरेंद्र मिश्रा, डॉ.बी.नायक सहित 12 चिकित्सकों को पुष्पगुच्छ, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयुष मेडिकल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉ.संजय वैष्णव ने कहा कि वैसे तो डॉक्टर्स का सम्मान उनके मरीजो के स्वास्थ्य लाभ उनके चेहरे पर संतुष्टि का भाव तथा उनके परिजनों से प्राप्त दुआओ में सर्वाधिक होता है और यही डॉक्टरों के लिए वरदान स्वरूप है । डॉक्टर्स भी अपनी पूरी क्षमता लगाते हैं मरीजो को ठीक करने के लिये। इस अवसर पर इस विशेष दिवस की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिये चिकित्सकों एवं लायंस क्लब एवरेस्ट ने मिलकर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु करंज, तुलसी,गिलोय नीम, आदि सहित 12 औषधीय पौधों का रोपण भी किया। डॉक्टर्स डे के इस कार्यक्रम में लायंस क्लब एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, सचिव लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा कोषाध्यक्ष लायन शांता मडावे, बीओडी मेंबर लायन सुधीर सक्सेना, लायन मनोज मिश्रा, लायन बृजेश अग्रवाल, लायन गजेंद्र राठौड़, लायन नुसरत खान एवं लायन आदिल खान ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Spread the word