भाजपा और शिवसेना शिंदे गुट के राहुल स्पीकर निर्वाचित

मुंबई 3 जुलाई। महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन स्पीकर का चुनाव हुआ. भाजपा और शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के प्रत्याशी राहुल नार्वेकर 164 मतों के साथ विजयी घोषित किए गए. वहीं शिवसेना की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी के प्रत्याशी राजन साल्वी को महज 107 मत ही मिले.

महाराष्ट्र में नवगठित एकनाथ शिंदे सरकार ने रविवार को पहली बाधा पार कर ली, जब महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राहुल नार्वेकर के बहुमत के लिए जरूरी 144 मतों से 20 मत ज्यादा हासिल करते हुए 164 मतों से जीत हासिल की. महा विकास अघाड़ी के प्रत्याशी राजन साल्वी को महज 107 मत ही मिले.

Spread the word