रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त, तहसीलदार की कार्रवाई

कोरबा 1 जुलाई। प्रशासन निर्देशों के बावजूद जिले में रेत का अवैध उत्खनन रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां बड़े पैमाने पर रेत के उत्खनन व चोरी हो रही है। देर रात कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने गेरवाघाट में छापामार कार्रवाई की और अवैध उत्खनन तथा परिवहन में लगे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत गेरवाघाट के रेत घाट से अवैधानिक तरीके से रेत का खनन कर परिवहन का मामला पकड़ा गया है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्री सिदार ने देर रात यह छापामार कार्रवाई की है। उनके द्वारा गेरवाघाट, भैंस खटाल और तुलसी नगर पुल के पास तीन ट्रैक्टर पकड़े गए जिनमें अवैध खनन की गई रेत भरी हुई पाई गई। आखिर रात भर यह सभी ट्रैक्टर किसी न किसी थाना अथवा चौकी क्षेत्र से होकर ही गुजरते हैं लेकिन रात गए आखिर कौन से निर्माण कार्य के लिए ट्रैक्टरों से रेत का परिवहन कराया जा रहा है, इस पर कोई जांच.पड़ताल और धरपकड़ नहीं होती। इसका पूरा फायदा रेत चोर उठा रहे हैं, वह भी तब जब 15 जून से रेत खनन प्रतिबंधित किए जाने की जानकारी प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे को भी है लेकिन प्रभारी उदासीनता बरत रहे हैं। गेरवाघाट के रेत घाट में रात के वक्त गाडिय़ां लगाई जाती हैं। यहां से कई ट्रेक्टर रेत पार कराए जा रहे हैं। चकमा देने के लिए और रेत की चोरी नहीं हो रही है, यह साबित करने के लिए बड़े शातिराना अंदाज में दिन छोड़-छोड़ कर चोरी का काम कराया जा रहा है और आज की रात रेत निकालना तय हुआ था। इसी तरह मोतीसागर पारा स्थित घाट में लगे बैरियर को बीच.बीच में खोलकर छोटे मालवाहक आटो को भीतर ले जाकर रेत निकलवाई जा रही है। यहां भी चोरी का खेल रात के वक्त रुक-रुक कर हो रहा है। बहरहाल गेरवाघाट से पकड़े गए सभी तीनों ट्रैक्टरों को पुलिस अभिरक्षा में सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र के सुपुर्द किया गया है।

Spread the word