सुराकछार माइंस में चोर गिरोह ने किया 3 लाख का केबल पार

कोरबा 11 जून। एसईसीएल की सुराकछार माईंस में संगठित चोर गिरोह ने आधीरात को धावा बोला। डरा धमकाकर इस घटना को अंजाम देते हुए 3 लाख का केबल पार कर दिया गया। चोरों के जाने के बाद बंधक बनाये गये कर्मियों को मुक्त किया जा सका। इस मामले ने एसईसीएल प्रबंधन को सख्ते में ला दिया है।   

जानकारी के अनुसार एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुराकछार अण्डर ग्राउण्ड माईंस के एक हिस्से में चोरों ने रात्रि 3 बजे के आसपास यह वारदात की। बताया गया कि लगभग 50 की संख्या में चोर-उच्च के यहां पहुंचे थे। उनके पास कई प्रकार के घातक हथियार थे। रात्रि को चौकसी कर रहे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के साथ चोरों ने उनके मोबाइल छीन्न लिये ताकि कही भी सूचना नहीं पहुंच सके। अगली कड़ी में चोर गिरोह ने सुराकछार माईंस के एक पार्ट को टारगेट करते हुए केबल और सेफ्टी लेम्प व कई सामान को समेट लिया। चोरों की हरकतों से बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। इस स्थिति में यहां के कर्मचारी काफी परेशान हुए। चोरों के यहां के भागने के बाद कर्मचारियों ने आवाज लगाई। जिसके बाद किसी तरह उन्हें बंधन मुक्त किया जा सका। बताया गया कि चोरी की घटना ने खान प्रबंधन के साथ-साथ अन्य सहयोगियों को गहरी चिंता में डाल दिया है। इससे पहले भी यहां पर चोरी की घटनाएं हुई है लेकिन पुलिस का सहयोग नहीं मिलने के कारण अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हो गये। सवाल खड़ा हो रहा है कि पुलिस के उस दावे का क्या हुआ जिसमें कहा जाना था कि सभी तरह की अवैध कारनामें बंद हो गये है। सुराकछार माईंस में चोरों ने जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया है उससे संपत्ति नुकसान के अलावा कर्मचारियों के जीवन पर संकट भी आया है। इसलिए सही मायने में अपराध नियंत्रण के लिए कोशिश होना चाहिए। इससे पहले डीजल और कोयला चोरी को लेकर जिला सुर्खियों में रहा।

Spread the word