सूचना दिए बगैर स्कूल का किया स्थानांतरण, प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग

कोरबा 28 मई। बांकीमोंगरा में संचालित एक निजी स्कूल की शिकायत जिला शिक्षाधिकारी तक पहुंची है। स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले पालकों की शिकायत है,कि प्रबंधन द्वारा उनसे बिना पूछे स्कूल का स्थानांतरित कर दिया गया है इतना ही नहीं बच्चों की सुविधाओं में भी कटौती की गई है। इस संबंध में पालकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।   

वीओ कोरबा के बांकीमोंगरा में संचालित हंसराज पब्लिक स्कूल प्रबंधन की परेशानियां बढ़ने वाली है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के पालकों ने जिला शिक्षाधिकरी से शिकायत कर प्रबंधन के खिलाफ जरुरी कार्रवाई करने की मांग की है। पालकों का आरोप है,कि प्रबंधन ने पालकों को सूचना दिए बगैर स्कूल का स्थानांतरण कहीं और कर दिया। प्रबंधन ने जहां स्कूल का स्थांतरण किया है वह मुक्तिधाम से सटा हुआ है और भवन भी काफी जर्जर है। अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पालकों ने उस स्कूल का चयन किया था लेकिन प्रबंधन ने मनमानी करते हुए छात्रों की सुविधाओं में कटौती की है। पालक चाहते हैं,कि प्रशासन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जरुरी कार्रवाई करे। पालकों ने प्रशासन से शिकायत कर स्कूल के खिलाफ जरुरी कार्रवाई करने की मांग की है।

Spread the word