Corona Update : कोरबा में आज मिले 8 नए कोरोना के मरीज, 10 हुए डिस्चार्ज


कोरबा 6 अगस्त। आज कोरबा के 10 क़ोरोना मरीज़ ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए जबकि आठ नए संक्रमितो की भी पहचान हुई… इनमें नौ साल की बच्ची, एक नगर निगम का कर्मचारी सहित संक्रमितो में 06 पुरुष और 02 महिलायें शामिल…
कोरबा और कटघोरा में होम क्वारेंटाईन में रह रहे दो लोग और छह प्रवासीयों की जाँच रिपोर्ट देर शाम पाजीटिव मिली….
बुधवारी निवासी नगर निगम कर्मचारी होम क्वारेंटाईन में था।
तीन गंजम ओड़िशा, एक दहौद गुजरात, एक वर्धमान पश्चिम बंगाल से लौटे प्रवासी क़ोरोना संक्रमित….
देवपहरी, हाई स्कूल गेवरा, कराईनार, करतला और सीतामणि कोरबा के क्वारेंटाईन सेंटर में रूके है प्रवासी….
सभी को कोरबा के कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी …. स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की करवाई…
अब तक कोरबा ज़िले में-
कुल क़ोरोना संक्रमित- 428
इलाज के बाद ठीक हुए -388
एक्टिव केस-40

नए मरीजों में एक बैंक का अधिकारी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि वह अधिकारी बाहर से आया था जिसके पश्चात उसका कोविड-19 कराया गया और होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी। विगत 30 जुलाई से वह होम आइसोलेशन में था । आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके पश्चात उसे कोविड-19 अस्पताल दाखिल कराने की तैयारी की जा रही है ।

Spread the word