पत्नी पर जानलेवा हमला के मामले में पुलिस ने लगाई मामूली धारा

कोरबा 8 मई। शहर के एमपी नगर कोसाबाड़ी निवासी गंधूलाल देवांगन ने 18 अप्रैल की सुबह 11 बजे अपनी 51 वर्षीय पत्नी मीना देवांगन पर हथौड़े से हमला कर दिया था। इससे मीना देवांगन के सिर, चेहरे, सीने में चोट लगी है। उन्हें उनकी बेटी श्रीनि ने कोसाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनकी गंभीर हालत को देख उसी दिन अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया। अपोलो अस्पताल से सरकंडा थाने में मेमो भेजकर सूचना दी गई। सरकंडा पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर शून्य एफआईआर दर्ज की और 23 अप्रैल को सिटी कोतवाली कोरबा भेजा। जिसमें पुलिस ने आरोपी गंधूलाल देवांगन पर सामान्य मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया है। गिरफ्तारी भी नहीं हुई है।     

रामपुर चौकी प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के मुताबिक पति द्वारा पत्नी पर हथौड़े से हमले के मामले में सरकंडा थाना से कायमी कर प्रकरण को अग्रिम विवेचना के लिए भेजा गया है। मामले में विवेचना की जा रही है। डॉक्टरी रिपोर्ट मांगी जा रही है। पीड़िता को पहुंचे चोट की प्रकृति के अनुसार डॉक्टरी रिपोर्ट प्राप्त होगी। जिसके आधार पर मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।

Spread the word