रामलला के एक और सहायक पुजारी मिले कोरोना पॉजिटिव… जानिए मुख्य पुजारी की रिपोर्ट…

अयोध्या 04 अगस्त। अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस बीच राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के मंदिर के एक और सहायक पुजारी प्रेमचंद तिवारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर है. राहत की बात है कि मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की जांच रिपोर्ट फिर से निगेटिव आई है.

इसके साथ ही राम जन्मभूमि परिसर में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों का फिर से कोरोना टेस्ट किया गया है. हालांकि, अभी उनकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है. इससे पहले रामलला के सहायक पुजारी प्रदीप दास के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. उनका एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसके बाद उन्हें होम क्वारनटीन कर दिया गया था.

इसके अलावा राम जन्मभूमि परिसर में तैनात 14 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. आपको बता दें कि राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ-साथ चार पुजारी रामलला की सेवा करते हैं. इन्हीं चार पुजारियों में से पहले प्रदीप दास और अब प्रेमचंद तिवारी के कोरोना संक्रमित होने की खबर है.

भूमिपूजन कार्यक्रम पर मंडरा रहे कोरोना संकट से निपटने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. बताया जा रहा है कि भूमिपूजन कार्यक्रम में सिर्फ 150 लोगों को एंट्री मिलेगी. सबको मास्क दिया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए खास कदम उठाए गए हैं.

गौरतलब है कि अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन के लिए तैयार है. रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं, वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ खुद तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं. गौरी गणेश के पूजन के साथ ही अनुष्ठान की शुरुआत भी हो चुकी है. आज भी कई अधिष्ठान किए जाएंगे.

Spread the word