Breaking News : राजभवन पहुँचा कोरोना..अधिकारियों कर्मचारियों में मचा हड़कंप
➡️ रसोइया व दो जवान मीले कोरोना पॉजिटिव
➡️ राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को भेजी थी राखी
रायपुर 02 अगस्त। छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ के राजभवन में भी कोरोना पहुंच गया है। राजभवन के तीन कर्मचारियों को कोरोना की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया है। मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक राजभवन में तैनात दो जवान और एक रसोईया कोरोना प़ॉजेटिव पाया गया है। राजभवन के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब राज्यपाल को भी 14 दिन के लिए क्वारंटीन में जाना पड़ सकता है। मामला इसलिए भी संवेदनशील हो गया है क्योंकि राजभवन का रसोईया कोरोना पॉजेटिव मिला है। लिहाजा राजभवन आने-जाने वाले से लेकर मिलने वालों तक में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है
आपको बता दें कि हाल ही में राज्यपाल अनुसूईया उईके का एक साल पूरा हुआ था, जिसमें काफी संख्या में बधाई देने वाले पहुंचे थे। कई राजनेता, मंत्री के साथ-साथ कई अधिकारी व अन्य लोग भी राजभवन पहुंचे थे। राजभवन के रसोईया और सुरक्षाकर्मी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। जल्द ही सभी कर्मचारियों का अब कोरोना टेस्ट कराया जायेगा, माना जा रहा है कि संक्रमण का खतरा बढ़ भी सकता है। जानकारी के मुताबिक राजभवन के बाकी कर्मचारी भी 14 दिन के लिए आज से क्वारंटीन में जा सकते हैं।आपको बता दें कि आज ही तमिलनाडू के राज्यपाल को भी कोरोना हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले राजभवन में भी कोरोना ने खूब कोहराम मचाया था। कई कर्मचारी व अधिकारी कोरोना पॉजेटिव मिले थे। इसके अलावे देश के कई राजभवनों में भी इसी तरह कोरोना ने कहर ढाया था।