बालको पुलिस ने जप्त की 23 लीटर कच्ची महुआ शराब

➡️ बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के पुलिस टीम ने 08 और 15 लीटर कच्ची महुआ शराब अलग- अलग लोगों से घेराबंदी कर धर दबोचा

➡️ आबकारी एक्ट के तहत पिछले 10 दिनों में बालकों थाना क्षेत्र में 18 प्रकरणो से 96 वल्क लीटर देशी हाथ भट्टी का बना हुआ महुआ शराब एवं देशी मदिरा जप्त कर कार्यवाही किया गया

कोरबा 02 अगस्त। बालकों थाना प्रभारी राकेश मिश्रा को आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि चुहिया के आसपास अवैध कच्ची महुआ शराब कोचिया के द्वारा ले जाया रहा है। बालकों थाना प्रभारी राकेश मिश्रा द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन व श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)  महोदय श्री रामगोपाल करियारे के दिशा निर्देशन पर अवैध कच्ची महुआ शराब पर रेड कर आरोपी को मौके पर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

 थाना बालको को जरिये मुखबिर सुचना मिली कि ग्राम चुहिया में ‌इतवार सिंह वीरहोर स्व चैतराम वीरहोर उम्र 40 वर्ष  द्वारा 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 3500 रुपए लगभग जो दो प्लास्टिक के डब्बे में रखकर अवैध रूप से बिक्री हेतु परिवहन करने ले जाते समय चुहिया नाला के पास घेराबंदी कर धरदबोचा गया। साथ ही अन्य दो व्यक्ति द्वारा ग्राम सोनपुरी के भांवर गांव में 08 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया।जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 359/2020 धारा 34(2)  आबकारी  अधिनियम 1915 के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया। भविष्य में भी इसके तहत कार्यवाही जारी रहेगा।

Spread the word