देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*गुरुवार, पौष, शुक्ल पक्ष, एकादशी, वि.सं. 2078 तदनुसार 13 जनवरी 2022*

*देश में आज- प्रस्तुति- कमल दुबे*

– नई दिल्ली में ब्रिटेन-भारत संयुक्त आर्थिक व्यापार समिति की सह-मेजबानी करेंगे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार राज्य सचिव ऐनी-मैरी ट्रेवेलियन

– तमिलनाडु में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए 14 से 18 जनवरी तक पूजा स्थलों में प्रवेश की नहीं होगी अनुमति

– असम सरकार भोगली बिहू के उत्सव के मद्देनजर रात्रि कर्फ्यू के समय में देगी ढील, कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बजाय रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक होगा

– आंध्र प्रदेश में सरकारी कार्यालय संक्रांति उत्सव के अवसर पर आज से 16 जनवरी तक रहेंगे बंद

– तिरुमाला के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में आज से 22 जनवरी तक “वैकुंठ द्वार दर्शन” के लिए तिरुपति के निवासियों को 50,000 मुफ्त दर्शन टिकट किए जाएंगे जारी

– आईआईटी मद्रास टेक फेस्ट शास्त्र 2022 में वर्चुअली मंगल ग्रह पर वास्तविक जीवन के अनुभव की दिखाएगा झलक

– केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच, तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन आज..

Spread the word