अवैध खनन करते पांच वाहनों की जप्ती मामले में तहसील कार्यालय ने रिपोर्ट भेजी माइनिंग को

कोरबा 27 दिसंबर। जिले में चाहकर भी अवैध खनन नहीं थम सका है। गौण खनिज के मामले में इस तरह मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रशासन की एक टीम ने पिछले दिनों उरगा क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए पांच गाडिय़ों को पकड़ा। समय बीतने के बाद भी इसे लेकर दावेदार सामने नहीं आए। वाहनों का आखिर क्या किया जाए, इसके लिए तहसील कार्यालय के द्वारा माइनिंग विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है। वहीं इस मामले में अधिकारी प्रमाणिक जानकारी ना होने की बात कहते हुए बोलने से बच रहे हैं।

सूचनाओं के अनुसार प्रशासन की टीम ने दिसंबर के तीसरे सप्ताह में अनुविभाग कोरबा के अंतर्गत यह कार्रवाई की थी। पता चला था कि एक स्थान पर अवैध खनन किया जा रहा है और मौके से रेत खनन के साथ आगे की तैयारी की जा रही है। आनन-फानन में टीम रवाना की गई। उसके द्वारा वहां पर ट्रैक्टर क्रमांक सीजी.12एफ. 0305, ट्रैक्टर क्रमांक सीजी.12यू. 0671, जेसीबी क्रमांक सीजी.04डीटी. 9429 और अन्य दो ट्रैक्टर को पकड़ा था। इनमें अवैध रूप से मुरूम, रेत परिवहन करते हुए जब्त करने की कार्रवाई की गई थी। तहसील कार्यालय से इस बारे में 20 दिसंबर को जारी पत्र क्रमांक 1706/कानूनगो 2021 में कहा गया कि उक्त सभी वाहन तहसील परिसर में खड़ी की गई है। इन सभी वाहनों के मालिक के द्वारा आज तक कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर इस बारे में दावा नहीं किया गया। इसलिए खनिज अधिकारी को कहा गया कि इन सभी वाहनों को अपने सुपुर्दगी में लेकर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए यह प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है।

Spread the word