राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका ने शिक्षकों के साथ बैठक की
कोरबा 19 दिसंबर। राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका शांता अक्काजी ने दो दिवसीय प्रवास के दौरान सरस्वती शिशु मंदिर सीतामढ़ी में शिक्षकों के साथ बैठक की।
सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी में बिलासपुर विभाग की समस्त दायित्ववान सेविकाओं एवं नगर की मात्रशक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सेविका समिति किस प्रकार राष्ट्र निर्माण में एवं भारतीय संस्कृति के संरक्षण में लगी हुई है। परंपरा और संस्कृति की जड़ों को सिंचित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और इसके माध्यम से भारतीय परिवारों को आवश्यक शिक्षा दी जा रही है। संस्कारों का बीजारोपण कुल मिलाकर परिवार से होता हैए इसलिए हमारी कोशिश हैए इस बात को लेकर है कि संस्कार का वातावरण निर्मित करने के साथ इसके बारे में बहुसंख्यक समाज को अवगत कराया जाए। व्यक्तियों के राष्ट्रीय सरोकार के साथ.साथ जीवन मूल्यों की महत्ता और इसकी अवधारणा को लेकर भी बेहतर काम किया जा रहा है। समाज जीवन के लिए जो कुछ आवश्यक है उसे हर हाल में ध्यान में रखने के साथ इसकी रचना की जा रही है और आगे विस्तार दिया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रागिनी नायक ने की, इस दौरान शाखा की बाल सेविकाओं ने स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्?य में तिरंगा पताका से व्यायाम योग का प्रदर्शन कर उपस्थित मातृशक्ति का मन मोह लिया। अंत में संघ बंधुओं के साथ बैठक संपन्न हुआ। राष्ट्र सेविका समिति महिलाओं का देश का सबसे बड़ा संगठन हैए जो समाज व राष्ट्र के कल्याण के लिए अपना सर्वत्र समर्पण का भाव जगाती है। प्रमुख संचालिका वंदनीय शांता अक्काजी है। कार्यक्रम में प्रांत कार्यवाहिका प्राजक्ता देशमुख व बड़ी संख्या में स्वयं सेविका एवं मातृशक्ति उपस्थित रहीं।