देश धर्म राम मंदिर की आधारशिला रखने निकाला गया है खास शुभ मुहूर्त Gendlal Shukla July 26, 2020 अयोध्या 26 जुलाई। रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण सदियों का स्वप्न साकार होने जैसा है। ऐसे में मंदिर निर्माण शुरू करने के मुहूर्त की अहमियत समझी जा सकती है। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भूमिपूजन की तारीख तय करने से पूर्व ही भूमिपूजन के शुभ मुहूर्त की ओर पूरा ध्यान दिया। ट्रस्ट के ही अनुरोध पर काशी के प्रख्यात विद्वान पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने विद्वानों से मंत्रणा के बाद भूमिपूजन का मुहूर्त पांच अगस्त को मध्याह्न 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकेंड से अगले 32 सेकेंड के लिए सुनिश्चित किया है।प्रधानमंत्री इसी 32 सेकेंड की अवधि में राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। आधारशिला स्थापन में भी शास्त्रीयता का पूरा ध्यान रखा गया है। रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्रदास के अनुसार नंदा, जया, भद्रा, रिक्ता एवं पूर्णा के रूप में पांच शिलाओं का पूजन किया जाएगा और उन्हेंं मंदिर की नींव में स्थापित किया जाएगा। ये शिलायें चांदी की होंगी और ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास इन्हेंं तैयार भी करवा चुके हैं। पूजन तो पहले हो जाएगा, परंतु प्रधानमंत्री शिलाओं को नींव में 32 सेकेंड के सुनिश्चित मुहूर्त की अवधि में ही स्थापित करेंगे।भूमिपूजन अनुष्ठान का संयोजन कर रहे आचार्य इंद्रदेव के अनुसार अनुष्ठान की शुरुआत सोमवार को सुबह 10 बजे गणपति पूजन से होगी। अगले दिन यानी मंगलवार को रामार्चा पूजन एवं रामार्चा की कथा के साथ नवग्रह पूजन होगा। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री के परिसर में प्रवास की अवधि पूर्वाह्न 11 बजे से मध्याह्न एक बजे के बीच प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री इस अवधि में भूमिपूजन के साथ संतों से बातचीत करेंगे तथा परिसर का निरीक्षण भी कर सकते हैं। Spread the word Continue Reading Previous पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरा, फेसबुक लाइव पर की अपनों से अपनी बातNext कोरोना पर कंट्रोल के लिए कंटेन्मेंट जोन में हो प्रभावी कार्रवाई: आर पी मण्डल Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ धर्म संगठन समस्या चंगाई सभा में हिंदू परिवार को मतांतरित करने के प्रयास, हिंदूवादी संगठन ने किया विरोध Gendlal Shukla November 25, 2024 आयोजन आस्था कोरबा छत्तीसगढ़ धर्म पर्व त्यौहार संगठन आस्था के दीपों से दमक उठी जीवन दायिनी हसदेव नदी Gendlal Shukla November 16, 2024 Good News INDIA New delhi Sports अच्छी ख़बर उद्योग खेल-खिलाड़ी देश नईदिल्ली Vedanta’s Kalinga Lancers ready for action as HIL 2024 schedule is announced Gendlal Shukla November 12, 2024