छोटा हाथी मालवाहक सहित कबाड़ जप्त, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 10 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। 9 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने छोटा हाथी मालवाहक में चोरी का सामान लोड कर मुड़ापार से घासीदास चौक की तरफ जाने वाला है कि इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर व विशेष टीम के द्वारा मुड़ापार चौक के पास घेराबंदी कर वाहन को रुकवा कर पूछताछ किया गया। देखा गया और उसका पीछा किया गया जो मुड़ापार की तरफ से एक ऑटो आते दिखा जिसे घेराबंदी कर रुकवाया गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम मनीष गर्ग पिता महावीर प्रसाद गर्ग उम्र 28 वर्ष साकिन एल आई जी 106 चौकी रामपुर थाना कोतवाली कोरबा होना बताया।

वाहन चालक से छोटा हाथी में रखे गए लोहा टीना स्क्रैप एंगल कहां गया था दस्तावेज मांगा गया जो वाहन चालक के पास नहीं होना बताया। ओके छोटा हाथी एसी गोल्ड क्रमांक सीजी 12 बी एफ 26 अट्ठारह में लोड लोहा स्क्रैप तीन एंगल वजनी 3 क्विंटल 50 किलो के लगभग कीमती 7000 रुपए वाहन सहित जुमला कीमती 2 लाख 7 हजार रूपए का जो चोरी का होने के पूण अंदेशा पर उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 41 1-4, 379 भादवि के तहत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, राम पांडे, आरक्षण गुनाराम सिन्हा, गौरव चंद्रा गोपाल यादव, संतोष तिवारी,आलोक टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Spread the word