युवा महोत्सव 2021: 13 एवं 14 दिसंबर को कोरबा में होगा जिला स्तरीय आयोजन

विकासखण्ड स्तरीय आयोजन छह दिसंबर से होगा शुरू

कोरबा 3 दिसंबर। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव की तिथि घोषित कर दी गई है। जिला स्तरीय महोत्सव 13 एवं 14 दिसंबर को विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 कोरबा परिसर में आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड स्तरीय आयोजन की शुरूआत छह दिसंबर से होगी। विकासखण्ड करतला, कोरबा एवं पोड़ी-उपरोड़ा में छह एवं सात दिसंबर को युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। विकासखण्ड कटघोरा में सात एवं आठ दिसंबर तथा विकासखण्ड पाली में आठ एवं 09 दिसंबर को युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। विकासखण्ड करतला में शासकीय उच्चतर माध्य.विद्यालय करतला, कटघोरा में हाईस्कूल ढेलवाडीह, कोरबा में विद्युत गृह उच्च.माध्य. विद्यालय क्रमांक 01 कोरबा परिसर, पोड़ी-उपरोड़ा में शासकीय उच्चतर माध्य. विद्यालय सिंघिया एवं पाली में शासकीय उच्चतर माध्य. विद्यालय पाली में युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

युवा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करना, सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ना एवं उनकी प्रतिभा को निखारना है। युवा महोत्सव में विभिन्न विधाएं लोकनृत्य, लोकगीत, बांसुरी वादन (शास्त्रीय वादन), हारमोनियम वादन (सुगम वादन), वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण) एकांकी नाटक(हिन्दी भाषा), शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी शैली), भरतनाट्यम (शास्त्रीय नृत्य), कत्थक (शास्त्रीय नृत्य), तबला वादन(शास्त्रीय वादन), गिटार (वादन), वीणा(वादन), सितार(वादन), मृदंगम(वादन), शास्त्रीय गायन(कर्नाटक शैली), कुचीपुड़ी(शास्त्रीय नृत्य), मणीपुरी(शास्त्रीय नृत्य), ओडसी(शास्त्रीय नृत्य) को शामिल किया जाएगा। इन विधाओं के अतिरिक्त पांरंपरिक एवं अन्य गतिविधियां अंतर्गत सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़/चाल, रॉक बैंड, परम्परिक वेशभूषा, फूड फेस्टीवल, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद, क्विज, निबंध, कबडडी, खो-खो तथा छत्तीसगढ़ राज्य विविध संस्कृति, स्थानीय लोककला(जैसे पेंटिंग, हैण्डीक्राफ्ट, भित्तीचित्र एवं अन्य) लोकभाषा के साहित्य जैसे गोंड़ी, हल्बी, कुड़ुक आदि छत्तीसगढ़ के संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकभाषा के कलाकार को जिला स्तर पर सीधे शामिल किया जायेगा।

विकासखण्ड स्तर पर आयोजित विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को होने वाले जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी एवं दल को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। युवा महोत्सव का आयोजन ओपन कैटेगरी की प्रतियोगिता पर आधारित होगा। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होगी, कलाकारों के लिए आयु सीमा निर्धारित है, जिसमें 01 जनवरी 2021 की स्थिति में आयु 15 से 40 वर्ष एवं 40 से ऊपर, आयु वर्ग में आयोजित होगी। प्रत्येक विधा में निर्धारित संख्या के आधार पर ही प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने प्रतिभागी अपना पंजीयन कार्यालयीन दिवस में कार्यालय, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय/मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जनपद पंचायत में करा सकते हैं। प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क होगी।

आयोजन-पंजीयन संबंधी विस्तृत दिशा निर्देश एवं पंजीयन फार्म निःशुल्क कार्यालयीन समय में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कोरबा से प्राप्त कर सकते हैं। इन विधाओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का चयन निर्णायक दल के द्वारा किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु प्रतिभागी प्रभारी खेल अधिकारी, जिला खेल एवं युवा कल्याण के मोबाइल नंबर 90746-68699 पर संपर्क कर सकते हैं।

Spread the word