मिस पियू चौहान (इंडियन शकिरा ) को दोबारा दादासाहेब फाळके आयकॉन अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया
संवाददाता सुनिल ज्ञानदेव भोसले
मुम्बई 29 नवम्बर. मिस पियु चौहान जिसे इंडियन शकिरा के नाम से भी जाना-पहचाना जाता है, उसने अपने अनोखे अप्रतिम उर्जात्मक नृत्य से सबका मन जीत लिया. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री मे कड़ी प्रति स्पर्धा के बावजूद बडी मेहनत और लगन से अपना स्थान निश्चित किया है. उन्होने अपनी यूनिक और खूबसूरत अदाकारी से सबका मन प्रफुल्लित कर इंडस्ट्री मे जगह बनाई है. उन्होने कई सारे कॉर्पोरेट और साउथ मे शोज किये है. इसी का नतीजा है कि मिस पियु चौहान को दादा साहेब फाळके आयकॉन अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया है. अपनी खूबसूरत अदाकारी और डांस के प्रति उनकी लगन और ईमानदारी को देखकर उनको दोबारा यह प्रतिष्ठित पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है. उनका कहना है कि काम ही ईश्वर है. फॅग्गन सिंह कुलस्ते (मिनिस्टर ऑफ स्टेट एण्ड रुरल डेव्हलपमेंट, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, बीजेपी), डॉ. गोपाल शेट्टी (एमपी. उत्तर मुंबई, बीजेपी), डॉ. गुरुजी कुमार स्वामी, ऑर्गनायजर कल्याणजी जना (फाउंडर और चेअरमन, दादासाहेब फाळके आयकॉन अवॉर्ड फिल्म ऑर्गनायझेशन, (DPIAF) की उपस्थिति मे सम्मानित किया गया है.