दीपका क्षेत्र में खुली थी कई दुकानें, प्रशासन ने दी चेतावनी
कोरबा 23 नवंबर। कोविड-19 प्रोटोकाल से संबंधित नियम-शर्तों को शिथिल कर दिया गया है फिर भी हर स्तर पर सतर्कता बरतने पर जोर दिया जा रहा है। प्रशासन की टीम ने एक बार फिर मंगलवार को कोयलांचल दीपका क्षेत्र में मुआयना किया। कई दुकानें खुली पाई गईं। दुकानदारों को आवश्यक चेतावनी दी गई है। इससे पहले के हफ्तों में पेनाल्टी लगाने का काम किया गया था।
नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अबकी बार पेनाल्टी जैसा चक्कर नहीं रहा। किसी भी मामले में इसे प्रभावी नहीं बनाया गया। इतना जरूर है कि यहां के मुख्य मार्ग सहित अन्य हिस्सों का निरीक्षण किया गया। यह सुनिश्चित किया गया कि साप्ताहिक अवकाश को लेकर लोग कितनी गंभीरता दिखा रहे हैं। उन्हें नियमों का अनुपालन करना और इसकी महत्ता बताने की कोशिश की जा रही है। आज कुछ दुकानें खुली मिली थीं। संबंधित संचालकों को चेतावनी देने के साथ छोड़ दिया गया। कहा गया है कि दोबारा इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए।
कोविड कालखंड और स्थिति नियंत्रित होने की परिस्थितियों में दीपका क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ एक्शन लिये गए और काफी संख्या में उन दुकानदारों पर कार्यवाही की गई जो नियम विरुद्ध तरीकों से दुकानों का संचालन करते पाए गए। इससे दूसरों को सबक देने का प्रयास किया गया। इसी तरह कोविड कालखंड में सुरक्षा के प्रति गैर जिम्मेदार बने रहने वाले लोगों पर भी एक्शन लेने का काम प्रशासन ने किया। इधर इलाके में अलग-अलग टीमों के माध्यम से नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए सचेत किया जा रहा है जो अब तक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से अलग हैं। लोगों को जानकारी दी जा रही है कि वैक्सीनेशन सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक है और इसे पूरी वरीयता दी जानी चाहिए।