बीट गार्ड शेखर रात्रे ने 18 नग करील के साथ तीन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा


जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर बांकी मोगरा के आर एफ क्रमांक 790 बांस प्लाट में मुरित राम उबारिया , मोहित राम व एक अन्य को बांस के कोपले यानी करील के साथ धर दबोचा। पकड़े गए सभी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 के तहत कार्रवाई की गई है।

जिले में घने वन की वजह से करील भारी मात्रा में मिलते हैं। शुरूआती दौर में अच्छी खासी कीमत पर इसकी बिक्री होने की वजह से सब्जी विक्रेता भी इसका फायदा उठाते हैं। चंद रुपयों की खातिर ग्रामीणों द्वारा करील की कटाई कर थोक व्यवसायियों को उपलब्ध कराया जाता है। इसकी जानकारी वन विभाग को होती है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती। कई बार तो वन विभाग के कर्मचारी भी साप्ताहिक हॉट बाजारों में करील की खरीदी करते देखे जाते हैं।
