देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें
*मंगलवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी, वि.सं. 2078 तदनुसार 2 नवंबर 2021*
*देश में आज-कमल दुबे*
– तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की वोटों की गिनती आज
– केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सुबह 10 बजे असम के सिलचर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 19वें दीक्षांत समारोह को वर्चुअली करेंगे संबोधित
– केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा शाम 4:15 बजे पटना और चेन्नई मेट्रो में ट्राइब्स इंडिया शोरूम के वर्चुअल उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल
– आयुर्वेद आधारित पौष्टिक आहार के लाभों पर वीडियो, लघु फिल्म व पुस्तिका जारी करेगा आयुष मंत्रालय
– आज मनाया जाएगा आयुर्वेद दिवस, इस वर्ष की थीम होगी ‘पोषण के लिए आयुर्वेद’
– भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात को बढ़ाने और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं (जीवीसी) में हिस्सेदारी बढ़ाने हेतु इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर नई दिल्ली में शाम 4 बजे प्रेस वार्ता और विजन दस्तावेज का करेंगे विमोचन
– कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई केआरएस, काबिनी बांध पर बैगीना अर्पित करेंगे।
– चिथिरा अट्टाथिरुनल उत्सव के लिए खुलेंगे सबरीमाला में अयप्पा मंदिर के द्वार, 3 नवंबर से श्रद्धालुओं को पहाड़ी पर चढ़ने की होगी अनुमति
– आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में ग्रुप 1 की टीम बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच दोपहर 3:30 बजे एवं ग्रुप 2 की टीम नामीबिया और पाकिस्तान के बीच शाम 7:30 बजे अबू धाबी में होगा मुकाबला
– पत्रकारों के खिलाफ अपराधों की समाप्ति के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस.