KORBA छत्तीसगढ़ पर्यावरण केन्द्रीय गृहमंत्री शाह के किया कोल इंडिया के वृक्षारोपण अभियान 2020 का शुभारम्भ Gendlal Shukla July 23, 2020 कोरबा 23 जुलाई। गुरुवार को केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा कोयला एवं खान मंत्री श्री प्रहलाद जोशी एवं श्री अनिल जैन, सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार की उपस्थिति में कोल कंपनियों द्वारा चलाये जाने वाले वृहद “वृक्षारोपण अभियान- 2020” का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। उक्त वृक्षारोपण अभियान-2020 के परिपालन में एसईसीएल, गेवरा क्षेत्र द्वारा महाप्रबंधक श्री एस के पाल के नेतृत्व एवं दिशा-निर्देश में गेवरा क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम/वनमहोत्सव-2020 की शुरुआत की गई। गेवरा क्षेत्र द्वारा COVID-19 के शासकीय प्रोटोकॉल जैसे- फिजिकल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क एवं हैंड सेनेटाइजर आदि का पालन करते हुए ग्राम पंचायत दुरेना में उक्त वनमहोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पुरषोत्तम कवंर, विधायक- कटघोरा एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती शमा फारूकी, डीएफओ कटघोरा की उपस्थिति में किया गया । उक्त कार्यक्रम के अंर्तगत गेवरा क्षेत्र द्वारा पर्णिका बायो-डाइवर्सिटी पार्क विकसित किया जाएगा। आज उक्त वनोमहोत्सव कार्यक्रम के दौरान गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री एस के पाल एवं श्रेया महिला मंडल, गेवरा की अध्यक्षा श्रीमती रीतांजलि पाल के नेतृत्व में 1000 औषधीय पौधों का रोपण किया गया तथा साथ ही आसपास के क्षेत्रों में 2500 फलदार पौधों का वितरण किया । एसईसीएल, गेवरा क्षेत्र खनन के साथ-साथ सतत पर्यावरणीय विकास एवं परिस्थितिकीय संतुलन हेतु प्रतिबद्ध हैं। Spread the word Post Navigation Previous संकट में एक बार फिर काम आया डायल 112Next पांच परिजनों की हत्या कर युवक ने कर ली आत्महत्या, सीपत थाना क्षेत्र का है केस Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ नियुक्ति राजकाज विभास घटक ने एनटीपीसी-कोरबा के संचालन और रखरखाव के महाप्रबंधक का पदभार किया ग्रहण Gendlal Shukla January 7, 2025 Big news Chhattisgarh KORBA कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर हॉस्टल में नाबालिग छात्रा का प्रसव, अधीक्षिका निलम्बित Gendlal Shukla January 7, 2025 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज समस्या अग्निकांड की आंच के बीच हत्या, बढ़ते अपराधों ने बढ़ाई चिंता Gendlal Shukla January 7, 2025