समाज सेवी संस्था ने छात्रों को दिए पाठन के लिए सामान

कोरबा 10 अक्टूबर। शासकीय प्राइमरी स्कूल बनियापारा, नोनबिर्रा के छात्र-छात्राओं को एक्ट ऑफ ह्यूमेनिटी के सदस्यों ने पठन पाठन के लिए जरुरी सामान उपलब्ध कराए हैं। संस्था की ओर से बैग, कापी, किताब, पानी की बोतल व अन्य जरुरी सामान दिए गए।

संस्था की हेडमास्टर फिरोजा खान ने बताया कि संस्था की ओर से ग्रामीण अंचल के अभावग्रस्त परिवारों से जुड़े बच्चों की मदद करने की पहल की है।संस्था के सदस्यों ने बच्चों के साथ समय भी बिताए व उनके साथ अच्छी बातें करके उन्हें भविष्य में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर एक अच्छा मुकाम हासिल करने प्रोत्साहित किया। इस काम में संस्था के सदस्य रूहुल खान, मोहम्मद आसिफ -खान, ग्रेडिन गैलयर, मुस्कान खान, लवीना नायक, लवी मसीह ने सहयोग किया।

Spread the word