भाजपा पार्षद रितु ने कई मुद्दों पर बात रखी

कोरबा 3 सितम्बर। निगम की साधारण सभा में कोरबा मे भाजपा से महापौर प्रत्याशी तथा वार्ड क्र 13 की पार्षद ऋतु चौरसिया ने निगम मद की राशी को साधारण दर से गौठानो मे वर्मी कम्पोस्ट बनाने मे उपयोग पर प्रश्न उठाया। ऋतु चौरसिया ने प्रश्न पर चर्चा मे कहा नगर निगम का कार्य नालि बिजली सडक़ विकास प्राथमिकता से करना है राज्य की योजनाओ के लिए राज्य शासन द्वारा धनराशि दी जाती है अतः निगम मद की राशि का उपयोग गौठान योजना मे करना निगम मे व्यापत भ्रष्टाचार को दर्शाता है तथा ये भी पता चलता है की निगम सत्तारूढ़ दल के लिए वार्ड विकास गौण विषय है।

नये ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के एजेडे पर पार्षद ऋतु चौरसिया ने नये ट्रासपोर्ट नगर निमार्ण मे जनहित को लेकर सत्ता पक्ष की मंशा पर सवाल उठाए सर्वप्रथम ट्रांसपोर्ट नगर की रचना किस प्रकार होगी पार्किग व्यवस्थाए रोड की चौडाई वर्तमान ट्रांसपोर्ट नगर के छोटे छोटे मरम्मत व्यवसायी एवं व्यपारियो को वहां किस प्रकार स्थान उपल्बध कराया जाएगा इस निगम अपनी योजना समक्ष रखे उसके बाद ऐजेंडा प्रस्तुत करे। निगम द्वारा नये ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण कार्य हेतू प्रस्तावित ठेका को प्रचलित दर से अधिक पर ठेका दिया जा रहा है अर्थात कही न कही भ्रष्टाचार है। संपत्ती कर पर चर्चा एवं लाक डाउन के कारण यूजर्स चार्ज कम करने की मांग ऋतु चौरसिया द्वारा रखी गयी जिस पर चर्चा न करने का रवैया देख सभी पार्पद अपना स्थान छोड मांग करते नारे लगाते हुए सभापति के सामने आ गये।

Spread the word