अपराध छत्तीसगढ़ क्या आग लगाकर भी की जा सकती है डीजल की चोरी? आइये जानते हैं अजब गजब वारदात की दास्तान Gendlal Shukla July 14, 2020 कोरबा। डीजल चोरों के गिरोह ने कुसमुंडा खदान के एक व तीन नंबर वर्कशॉप में डीजल रिफलिंग पाइप में आग लगा कर टैंकर से डीजल निकालने की असफल कोशिश की। हर वक्त एक टैंकर में करीब दो लाख लीटर डीजल रहता है। आग यदि पाइप के माध्यम से टैंकर में पहुंच जाती तो बड़ी आगजनी की दुर्घटना हो सकती थी। इस घटना की शिकायत कुसमुंडा थाना में की गई है।डीजल चोर गिरोह के हर रोज नए कारनामे सामने आ रहे। शनिवार की रात करीब दो बजे बोलेरो में करीब सात डीजल चोर एसईसीएल की कुसमुंडा कोयला खदान में प्रवेश कर गए। बताया जा रहा है कि चोर सबसे पहले वर्कशॉप नंबर एक में पहुंचे, यहां डीजल रिफलिंग के लिए लगाए गए पाइप लाइन को आग के हवाले कर दिया। चोरों की मंशा पाइप लाइन के जल जाने से जमीन के अंदर टैंकर में भंडारित डीजल की चोरी करने की रही। आग लगने से पाइप लाइन का कुछ हिस्सा तो जलाए पर पूरी तरह नहीं जल सका। इस बीच गश्त में निकले विभागीय सुरक्षा कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई और चोर वहां से भाग निकले। अपराधियों का दुस्साहस ही कहें कि इसके बाद भी वर्कशॉप नंबर तीन में जा पहुंचे और यहां भी डीजल रिफलिंग पाइप में आग लगा दिए। काफी प्रयास के बाद भी यहां टैंकर से डीजल निकालने में असफल रहे। एसईसीएल प्रबंधन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है, इसकी शिकायत कुसमुंडा सुरक्षा प्रभारी सरजूसाय सारथी ने थाने में की है। आश्चर्य तो यह है कि अब पुलिस ने इस शिकायत पर कोई जांच की और न ही अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई। Spread the word Continue Reading Previous सिटी कोतवाली की मानिकपुर चौकी क्षेत्र में जागरूकता अभियान, सी सी टी वी लगाने किया गया प्रेरितNext स्कूलों में चल रहे शासकीय कार्यों पर रोक की माँग, शासन ने कहा मामला राजनीति से प्रेरित,हाई कोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित Related Articles अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ बदमाशों ने किया फैक्ट्री में हमलाः तोड़फोड़ व आगजनी, जांच में जुटी पुलिस Gendlal Shukla November 7, 2024 अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ नियुक्ति राजकाज धान खरीदी गतिविधियों की मॉनिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त Gendlal Shukla November 6, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ दिवस विशेष प्रेरणा राजकाज राज्योत्सव मेले में लोगों को मिली शासकीय योजनाओं की जानकारी Gendlal Shukla November 6, 2024