क्या आग लगाकर भी की जा सकती है डीजल की चोरी? आइये जानते हैं अजब गजब वारदात की दास्तान

डीजल चोर गिरोह के हर रोज नए कारनामे सामने आ रहे। शनिवार की रात करीब दो बजे बोलेरो में करीब सात डीजल चोर एसईसीएल की कुसमुंडा कोयला खदान में प्रवेश कर गए। बताया जा रहा है कि चोर सबसे पहले वर्कशॉप नंबर एक में पहुंचे, यहां डीजल रिफलिंग के लिए लगाए गए पाइप लाइन को आग के हवाले कर दिया। चोरों की मंशा पाइप लाइन के जल जाने से जमीन के अंदर टैंकर में भंडारित डीजल की चोरी करने की रही। आग लगने से पाइप लाइन का कुछ हिस्सा तो जलाए पर पूरी तरह नहीं जल सका। इस बीच गश्त में निकले विभागीय सुरक्षा कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई और चोर वहां से भाग निकले। अपराधियों का दुस्साहस ही कहें कि इसके बाद भी वर्कशॉप नंबर तीन में जा पहुंचे और यहां भी डीजल रिफलिंग पाइप में आग लगा दिए। काफी प्रयास के बाद भी यहां टैंकर से डीजल निकालने में असफल रहे। एसईसीएल प्रबंधन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है, इसकी शिकायत कुसमुंडा सुरक्षा प्रभारी सरजूसाय सारथी ने थाने में की है। आश्चर्य तो यह है कि अब पुलिस ने इस शिकायत पर कोई जांच की और न ही अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई।
