ट्री-गार्ड का निर्माण, महिला समितियों को नहीं किया भुगतान
कोरबा 10 जून। कटघोरा वनमंडल क्षेत्र में बाकीमोगरा से लगे ढेलवाडीह, शुक्लाखार,सिंघाली,ढपढप,कसरेंगा आदि क्षेत्र में कटघोरा वनमंडल द्वारा पिछले वर्ष अप्रैल मई माह में वृक्षारोपण का कार्य कराया गया था जिसमें उक्त ग्रामो के 70-75 ग्रामीणों ने दो-दो तीन-तीन महीने तक काम किया था, तथा पांच छःसमितियों ने वृक्षारोपण के लिए ट्री गार्ड का निर्माण कर कटघोरा वन मंडल को दिया था। जिसकी लगभग 16 लाख कि राशि का भुगतान है।
कटघोरा वन मंडलाधिकारी के लापरवाही के कारण आज एक साल हो गया है मजदूरों को उनकी मजदूरी तथा महिला समितियों को उनके ट्री गार्ड का पैसा नहीं मिला है। इस कोरोना संक्रमण के दौरान सभी की आर्थिक स्थिति खराब हुई है ऐसे में इन मजदूरों एवं महिला समितियों को अपना परिवार पालना मुश्किल हो रहा है। ट्री गार्ड के निर्माण के लिए महिला समितियों ने बैंकों से लाखों रुपये ॠण लिया है जिसका ब्याज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है जिससे इनको काफी आर्थिक हानि हो रही है। उपाध्यक्ष जिला पंचायत रीना जायसवाल ने जिलाधीश को पत्र लिखकर तत्काल भुगतान कराने को कहा है ताकि उनकी आर्थिक परेशानी दूर हो सकें।