यात्रियों को गांव तक पहुंचाया रेल कर्मियों ने


कोरबा, । कोरोना की आपदा में सभी यात्री सेवाओं को रोक दिया गया है जिसमें रेल यातायात भी शामिल हैं। आज सुबह करीब 5 बजे यशवंतपुर एक्सप्रेस से एक यात्री कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंचे। ऑटो और बस की सुविधा बंद होने के कारण कई यात्री पैदल चलकर नया बस स्टैण्ड पहुंचे। बैंगलोर से आए कई यात्रियों को अपने गंतव्य जशपुर, अंबिकापुर व अन्य स्थानों पर जाने के लिए भटकना पड़ा। अंतत: उन्होंने यात्री प्रतिक्षालय में शरण ली। इसी तरह कई ग्रामीण क्षेत्र के यात्री रेलवे स्टेशन में बैठे रहे जिनके बारे में रेलवे कर्मियों के द्वारा जानकारी प्राप्त कर उन्हें मास्क उपलब्ध कराने के साथ ही वाहन से बांकीमोंगरा, हरदीबाजार आदि गंतव्य गांवों तक पहुंचाने का कार्य किया गया।

Spread the word